उत्तरकाशी, जून 14 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पंचायती राज विभाग की ओर से आरक्षण की अनंतिम सूची जारी होने के बाद असंतुष्ट स्थानीय लोगों ने आपत्तियां दर्ज करनी शुरू कर दी हैं। यहां जिला पंचायत उत्तरकाशी गेंवला भंडारस्यूं सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए जाने पर स्थानीय निवासी महावीर सिंह रावत ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई और सीट को सामान्य वर्ग के लिए घोषित करने की मांग की। शनिवार को उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट को एक पत्र प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने गेंवला भंडारस्यू सीट को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि उत्तराखंड राज्य बरने के बद यह सीट वर्ष 2003 एससी तथ 2008 में सामान्य महिला, व 2014 में ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित की गई। लेकिन अभी तक यह ...