देहरादून, जून 23 -- सहकारिताा मंत्री ने क्षमता और बढ़ाने के दिए निर्देश पांच नये गोदाम से निगम की आय में होगी वृद्धि देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड राज्य भण्डार निगम के गोदामों की क्षमता 1.30 लाख मीट्रिक टन हो गई है। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि गोदामों बड़े पैमाने पर खाद्यान्न एवं उर्वरकों का दीर्घकालीक वैज्ञानिक भण्डारण किया जा रहा है। इससे न सिर्फ भंडार निगम की आय में वृद्धि हो रही है, बल्कि इसका सीधा लाभ स्थानीय काश्तकारों और किसानों को भी मिल रहा है। कहा कि प्रदेश के कई अन्य स्थानों पर गोदामों की आवश्यकता को देखते हुए आधुनिक सुविधाओं से लैस पांच नए गोदामों के निर्माण की स्वीकृति निगम को दी है। इनकी क्षमता 40 हजार मीट्रिक टन है। इन नए गोदामों को पांच विभिन्न जिलों में बनाया जाएगा। इसमें 10-10 हजार मीट्रिक टन क्षमता का...