रामपुर, जून 7 -- सरकारी अनाज के भंडारण को लेकर अब समस्या उत्पन्न नहीं होती। इसके लिए जिले में सात गोदाम बने हुए हैं। इन गोदामों में भंडारण क्षमता 1.72 लाख मीट्रिक टन की है। जिसमें वर्तमान में डेढ़ लाख मीट्रिक टन अनाज का भंडार खाद्य विभाग द्वारा किया जा चुका है। शहर में सेंट्रल वेयर आफ कारपोरेशन की ओर से अनाज भंडारण के लिए एक गोदाम बना है, जिसकी मौजूदा समय में भंडारण क्षमता 29290 हजार मीट्रिक टन है। दूसरा बड़ा गोदाम एफसीआई का धमोरा में है। जिसकी भंडारण क्षमता 41760 मीट्रिक टन है। धमोरा में ही एफसीआई ने अडानी ग्रुप के साथ में पीपीटी आधारित साइलो गोदाम बना रखा है। जिसमें 50 हजार मीट्रिक टन अनाज भंडारित किया जा सकता है। शहर में दूसरा गोदाम सेंट्रल वेयर आफ कारपोरेशन का है। जिसकी भंडारण क्षमता 29290 मीट्रिक टन है। मंडी रामपुर में स्टेट वेयर आफ ...