सिमडेगा, अगस्त 16 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के पालेमुंडा भंडारटोली में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीणों ने लाइनमैन को कई बार सूचना दी। लेकिन मरम्मत नहीं की गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अंधेरे के कारण विषैले सांप और हाथियों का डर हमेशा बना रहता है। ऐसे में बिजली नहीं रहने से दिक्कत और बढ़ गई है। ग्रामीण लोदो लोहरा, बिरसा लोहरा, दीपक लोहरा, पुनीत कुमार, लालकुमार सिंह, दिनेश प्रधान, लुंभू सिंह, दिलेश्वर सिंह, देवकुमार सिंह, तुलाराम सिंह, दिलीप सिंह सहित कई लोगों ने प्रशासन से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...