संवाददाता, जून 27 -- हैलो, क्राइम ब्रांच अधिकारी बोल रहा हूं। क्यों तुम मोबाइल पर खूब पोर्न वीडियो देखते हो, यह सरकार द्वारा प्रतिबंधित वेबसाइट है। अब तुम्हारे ऊपर मुकदमा दर्ज होगा। फिर टीम तुम्हारे घर आकर परिवार वालों को तुम्हारी करतूत बताएगी। कुछ इस तरह से मोबाइल पर बातचीत के दौरान अरदब में लेकर लोगों से लाखों की वसूली करने वाले गैंग का क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम ने गुरुवार को भंडाफोड़ किया। गैंग के सरगना समेत चार लोगों को पुलिस ने दबोचा, जबकि दो सदस्य फरार हैं। यूपी में कानपुर के डीसीपी क्राइम एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि आई4सी (इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर) द्वारा संचालित प्रतिबिंब पोर्टल के जरिए एक गैंग के बारे में जानकारी हुई। यह फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लगातार वसूली कर रहे थे। साइबर सेल ने वादी बनकर मुकदमा दर्ज ...