गुमला, दिसम्बर 24 -- गुमला। गुमला थाना क्षेत्र के भंडरिया गांव के कोयल नदी घाट पर बुधवार को अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने सात ट्रैक्टर अवैध बालू लदे हुए पकड़ा। जब्त ट्रैक्टरों को नवनिर्मित टोटो थाना परिसर में रखा गया है। जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार के निरीक्षण में पाया गया कि न तो स्थल पर कोई भंडारण अनुज्ञप्ति थी और न ही बालू परिवहन से संबंधित वैध कागजात प्रस्तुत किए गए। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ कि अवैध रूप से बालू का उत्खनन और व्यापार किया जा रहा था। इस मामले में ट्रैक्टरों के मालिकों और चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ सख्त एवं सतत कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...