रांची, अप्रैल 12 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के भंडरा गांव स्थित रामलला मंदिर की 9वीं स्थापना वर्षगांठ शनिवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों महिलाओं ने मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली, जो गांव का भ्रमण करते हुए खम्भा नदी तक पहुंची। वहां पुजारी कामेश्वर पाठक ने यजमान हुसैन गोप, शिवलाल गोप, नारायण गोप, जोगिंदर गोप, दिनेश महतो, विश्वनाथ महली और मंगरा लोहरा सपत्नी के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा कर मां गंगा का आवाहन किया। इसके बाद महिलाएं कलश में जल भरकर मंदिर लौटीं और विधिपूर्वक कलश स्थापना की गई। तदुपरांत गौरी-गणेश, नवग्रह, षोडश मातृका सहित विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना हुई। कार्यक्रम में 12 घंटे का अखंड हरिकीर्तन और भंडारा भी आयोजित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में अरुण गोप, सा...