लोहरदगा, अक्टूबर 10 -- भंडरा,प्रतिनिधि। लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र में जाली नोट सर्कुलेट करने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह के द्वारा पांच सौ एवं दो सौ का नोट व्यापारिक प्रतिष्ठानों में चलाया जा रहा है। जिसके कारण कई लोग ठगे जा चुके हैं। बाद में उन्हें पता चलता है कि जो नोट उन्होंने ग्राहक से लिया, वह जाली है। जाली नोट में एक ही नंबर का कई नोट चलाया गया है। जिसके कारण एक ही नंबर के कई नोट बाजार में मिल रहे हैं। जाली नोट चलने वाला गिरोह द्वारा काफी सफाई से मवेशियों की खरीद बिक्री, पेट्रोल पंप,बिल्डिंग मटेरियल ,कपड़ा का दुकान, खाद बीज के दुकान सहित जुआ अड्डों में इन नोटों को चलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में भंडरा थाना के थाना प्रभारी रवि रंजन ने कहा कि मामला की जानकारी प्राप्त हुई है। जाली नोट चलाने वाले गिरोह कीपहचान करने का प...