लोहरदगा, सितम्बर 17 -- भंडरा, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा के मद्देनजर लोहरदगा भंडरा थाना परिसर में मंगलवार को अंचलाधिकारी दुर्गा कुमार और थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार के संयुक्त तत्वावधान में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें उपस्थित तमाम सदस्यों ने दुर्गा पूजा शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने का आश्वासन प्रशासन को दिया। दशहरा के मौके पर आयोजित चट्टी जतरा सहित भीठा, अकाशी व अन्य जगहों पर आयोजित नवमी जतरा की जानकारी प्रशासन को देते हुए सुरक्षा बल आदि की मांग की गई। अधिकारियों ने कहा कि शांति व्यवस्था में प्रशासन तत्परता के साथ अपना काम करेगी। असामाजिक तत्वों पर भी नजर रहेगी। शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान रामकिशोर साहू, रामजी प्रसाद, बालकृष्णा सिंह, मदन कुमार सिंह, उमेश साहू, गणेश सोनी, लाल राजकिशोर, जुल्फान अ...