लोहरदगा, जून 1 -- भंडरा, प्रतिनिधि।लोहरदगा भंडरा के उदरंगी पंचायत भवन में एक जून को एलएनजे इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स एण्ड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत रोजगार सभा सह कैरियर काउंसलिंग मेला का उद्घाटन पंचायत के मुखिया परमेश्वर महली द्वारा किया गया। मौके पर मुखिया ने कहा कि यह योजना झारखंड सरकार के सहयोग से चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में तीन माह के आवासीय प्रशिक्षण के दौरान रहना, खाना एवं प्रशिक्षण कंपनी के द्वारा निःशुल्क दी जाएगी। महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग हास्टल और प्रशिक्षण रूम की व्यवस्था दी जाती है। प्रशिक्षण के उपरांत झारखंड या झारखंड से बाहर प्राइवेट कंपनियों में कम से कम 15000 मासिक वेतन पर नौकरी दी जाएगी। नौकरी के दौरान कंपनी के द्वारा पीएफ, मेडिकल एवं आवास की सुविधा दी जाती है। एलएनजे कंप...