लोहरदगा, सितम्बर 3 -- भंडरा, प्रतिनिधि।लोहरदगा के भंडरा में मंगलवार अपराहन लोहरदगा-भंडरा-रांची नेशनल हाईवे करीब दो घंटे तक जाम रहा। इसमें सैकड़ों वाहन और हजारों लोग फंसे रहे। प्रकृति पर्व करमा की खरीददारी को लेकर भंडरा साप्ताहिक बाजार में भारी भीड़ रही। आटो और गाड़ियों को बेतरतीब तरीके से सड़क पर ही पार्क कर दिए जाने की वजह से ट्रैफिक थम गया। कुछ गाड़ियों के ड्राइवर और स्थानीय दुकानदारों ने यातायात बहाल करने में काफी मशक्कत की। ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने करीब एक घंटे बाद पहुंची पुलिस को आवागमन बहाल करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एंबुलेंस भी जाम में फंसा रहा। यहां तक कि एनएच से थाना की ओर जानेवाली सड़क भी जाम हो गयी। वहीं दोपहिया और चार पहिया वाहन रेंगते हुए नजर आए। कर्मा पर्व के पूर्व भंडरा के साप्ताहिक बाजार में भारी भीड़ रही।...