कोडरमा, मई 23 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना के भंडरवा श्मशान घाट पर कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को एसपी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगायी है। ज्ञापन में कहा कि संजय यादव, अंजय यादव, अभिषेक यादव, अरविन्द यादव द्वारा फर्जी कागज तैयार कर श्मशान घाट की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। इससे पूर्व 2019 में भी इन्हीं लोगों के द्वारा अवैध कब्जा करने की कोशिश कि गई थी। एसडीओ द्वारा उक्त भूमि पर धारा 144 लागू कर दिया गया था। इसके बाद भी इन्हीं लोगों द्वारा जबरन उक्त भूमि पर कब्जा करते आ रहे हैं। संजय यादव और अंजय यादव के बीच समझौता हुआ था। इसमें दो कट्ठा जमीन देने की बात कही गई थी लेकिन लेकिन अब नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...