नोएडा, नवम्बर 18 -- नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड को खोलने का काम फिर अटक गया है। ऐसे में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने सोमवार को आगाहपुर गांव में एक बैठक कर यह ऐलान किया कि किसान मंगलवार को इस एलिवेटेड रोड को खोल देंगे। हालांकि, इस सप्ताह मुख्यमंत्री के नोएडा आने की संभावना है। नोएडा प्राधिकरण ने संभावना जताई है कि उसी दिन एलिवेटेड रोड का शुभारंभ हो सकता है। भंगेल एलिवेटेड रोड करीब ढाई महीने से बनकर तैयार है। इसका शुभारंभ नहीं होने से लोगों को 10-12 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटकर आना-जाना पड़ रहा है। दादरी-सूरजपुर-छलेरा यानी डीएससी रोड पर एलिवेटेड रोड शुरू होने से लोगों का नोएडा से ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर की ओर सफर आसान हो जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने 10 दिन पहले दावा किया था कि 12 या 13 नवंबर को मुख्यमंत्री लखनऊ से बटन दबा...