नोएडा, अक्टूबर 16 -- दादरी-सूरजपुर-छलेरा यानी डीएससी मार्ग पर भंगेल एलिवेटेड रोड बनकर तैयार है। इसके शुभारंभ का कार्यक्रम तय न होने के कारण परियोजना का इंतजार बढ़ गया है। इस कारण लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाम में कमी लाने के लिए भंगेल एलिवेटेड रोड तैयार हो चुका है। सिर्फ नीचे की सड़क की मरम्मत, नाला बनाने और सफाई से संबंधित काम बचे हैं। इनको पूरा होने में चार-पांच महीने का समय लगेगा। नोएडा प्राधिकरण इस एलिवेटेड रोड का शुभारंभ कराने के लिए करीब एक महीने से प्रयासरत है, लेकिन शासन स्तर से हरी झंडी नहीं मिल पा रही है। मुख्यमंत्री पिछले महीने दो बार ग्रेटर नोएडा आए। एक बार यूपी ट्रेड शो में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने और फिर शुभारंभ वाले दिन आए। मुख्यमंत्री का व्यस्त कार्यक्रम ...