नोएडा, नवम्बर 6 -- भंगेल एलिवेटेड रोड भले ही आने वाले कुछ दिनों में शुरू हो जाए, लेकिन नोएडा प्राधिकरण ने इसके लूप बनाने के लिए पांच साल बाद भी टेंडर जारी नहीं किया। इन लूप के बनने से सेवन एक्स समेत कई सेक्टर-सोसाइटियों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा। सेक्टर-41 आगाहपुर से फेज टू के एनएसईजेड के पास नाले तक एलिवेटेड रोड बन गया है। करीब साढ़े पांच किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड रोड के लिए सेक्टर-47-107 चौराहे पर चढ़ने-उतरने के लिए चार लूप बनने हैं। सेक्टर-41 की ओर से जाकर सेक्टर-74, 75, 76, 77, 78, 79, सेक्टर-61, 62 आद की ओर जाने वालों के लिए लूप उतारा जाएगा। इसके सामने दूसरी तरफ से लोग लूप के जरिए फेज टू जा सकेंगे। एलिवेटेड रोड के दूसरी तरफ फेज टू की तरफ से आकर हाजीपुर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की तरफ जाने वालों के लिए लूप उतारा जाएगा। ...