नोएडा। हिन्दुस्तान, जुलाई 29 -- नोएडा में दादरी-सूरजपुर-छलेरा यानी डीएससी रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड के लिए बिटुमिन डालने का काम सोमवार को पूरा हो गया। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि एलिवेटेड रोड का काम अगले महीने तक पूरा कर इसे लोगों के लिए शुरू करने की तैयारी है। भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण सेक्टर-41 आगाहपुर से फेज टू के पास नाले तक हो रहा है। इसके निर्माण पर 608 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि अब लाइटिंग और एंट्री-एग्जिट वाले रास्तों पर सौंदर्यीकरण का काम शुरू होगा। एलिवेटेड रोड के प्रत्येक कर्व पर कवरिंग शीट भी लगाई जाएगी, ताकि रोड पर दुर्घटनाओं को रोका जा सके। नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर वाहन चलने शुरू होने के बाद ही नीचे वाली सड़क बनाने का काम ...