नोएडा, नवम्बर 4 -- दादरी-सूरजपुर-छलेरा यानी डीएससी मार्ग पर भंगेल एलिवेटेड रोड करीब दो महीने से बनकर तैयार है। नोएडा प्राधिकरण के अफसरों को इसके शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री की हरी झंडी का इंतजार है। एलिवेटेड रोड शुरू न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। लोगों की दिक्कतों पर आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' खबरों की शृंखला प्रस्तुत कर रहा है। पेश है पहली कड़ी। भंगेल एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 आगाहपुर से फेज-2 स्थित नाले के पास तक बनी है। यह नोएडा के सबसे व्यस्ततम रास्तों में से एक है। यह एलिवेटेड रोड करीब दो महीने से बनकर तैयार है। इसके शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। बरौला, सलारपुर और भंगेल में जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। इस एलिवेटेड रोड का शुभारंभ नहीं होने पर लोग सवाल खड़े कर रहे। लोगों का कहना कि यह परियोजना लोगों की सहूलिय...