नोएडा, नवम्बर 20 -- भंगेल एलिवेटेड रोड खुलने से लोगों को काफी राहत मिली, लेकिन फेज-2 की ओर उतरते समय जाम लग गया। नोएडा प्राधिकरण इस समस्या के समाधान के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर योजना तैयार करेगा। अभी व्यस्त समय में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगानी शुरू कर दी गई है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि भंगेल एलिवेटेड रोड को अभी ट्रायल के तौर पर खोला गया है। ट्रायल के तौर पर खोलने के बाद प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार और बुधवार को एलिवेटेड रोड पर तकनीकी कमियों की जाकर जांच की। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अभी फेज-2 के एनएसईजेड की ओर उतरते समय जाम लगने की समस्या सामने आई है। इस सड़क पर विपरीत दिशा में भी वाहन चालकों के आने से दिक्कत हो रही है। एनएसईजेड की तरफ से एलिवेटेड रोड पर चढ़ते समय भी यातायात अटक रहा है, जिससे जाम की समस्या...