नोएडा, जून 24 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। दादरी-सूरजपुर-छलेरा मार्ग पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड का काम पूरा होने की डेडलाइन एक बार फिर फेल हो गई। प्राधिकरण ने इसका जून अंत तक काम पूरा करने का दावा किया था, लेकिन अब जुलाई अंत तक पूरा होने की बात कही जा रही है। ऐसे में इसका शुभारंभ अगस्त में होने की उम्मीद है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि एलिवेटेड रोड का 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। जो काम बचा है, उसमें ज्यादा वक्त नहीं लगेगा, लेकिन इसको पूरा करने में करीब एक महीने का समय लग जाएगा। इस दौरान बचे काम के साथ-साथ फिनिशिंग का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। बिजली के पोल लगाने का काम चल रहा है। एलिवेटेड रोड के निर्माण में करीब 608 करोड़ रुपये की लागत आएगी। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बरौला, भंगेल और सलारपुर में जाम ख...