दुमका, अक्टूबर 18 -- जरमुंडी प्रतिनिधि बासुकीनाथ नगर पंचायत के वार्ड संख्या 08 अंतर्गत भंगाबांध छठ तालाब में लोक आस्था का पर्व छठ पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जाता है। छठ पूजा के आयोजन को लेकर भंगा बांध छठ पूजा समिति द्वारा तैयारियां तो शुरू कर दी गई है। परंतु भंगाबांध छठ तलाब में पक्के छठ घाट का निर्माण नहीं हुआ है। तालाब के चारो ओर अधिकांश हिस्से में जंगल-झाड़ उग आएं हैं। जिसकी सफाई कराते हुए समिति के सदस्यों को कच्ची घाट का भी निर्माण कराने की आवश्यकता है। यही हाल तालाब तक पहुंचने वाले संर्पक पथ की भी है। हर साल समिति के सदस्यों की ओर से रास्ते की भी सफाई कराते हुए व्रतियों के छठ घाट तक पहुंचपने के लिए रास्ते को सुगम बनाने का काम किया जाता है। स्थानीय बुद्धिजीवी गणेश झा, शिक्षाविद राजशेखर झा, बमशंकर झा, संतोष कुमार झा, प्रयाग झा, सामाज...