अररिया, दिसम्बर 31 -- बथनाहा, एक संवाददाता बथनाहा थाना अंतर्गत भंगही पंचायत वार्ड संख्या- 12 बलुगढ़ गांव में सोमवार देर रात चोरों ने खेत में लगे ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली। ग्रामीणों ने चोरी की घटना से बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों आये आंधी- तूफान में ट्रांसफार्मर लगे पोल गिर गया था तबसे विभाग ने घ्यान नही दिया, जिससे किसानों को अपने खेत में पानी पटाने में काफी परेशानी होती है। अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी संज्ञान नहीं लिया गया। किसान ने नए पोल लगाकर ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग है । लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर लंबे समय से खेत में खुले में रखा था। वहीं चोरों ने मौका पाकर ट्रांसफार्मर की क्वाइल,तेल आदि अन्य सामान की चोरी कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...