कटिहार, दिसम्बर 25 -- फलका, एक संवाददाता फलका प्रखंड के भंगहा व शब्दा पंचायत भवन में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभिययान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता मुखिया प्रीति पटेल ने की। शिविर में निर्णय लिया गया कि पंचायत के मुखिया व अन्य प्रतिनिधि घर-घर जाकर‌ सभी पात्र लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया तेज करेंगे। शिविर में अलग-अलग विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में आवास योजना,पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान, शौचालय, नल-जल, वृद्धा पेंशन योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए लाभुकों के द्वारा आवेदन दिया गया। मुखिया ने शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का उद्देश्य है सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना। इसके लिए जागरूकता, पार...