कानपुर, जनवरी 2 -- सर्दी के साथ हार्ट अटैक से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा शुरू हो गया है। सर्दी लगने व सीने में दर्द से पीड़ित मरीज समुचित इलाज नहीं मिलने से दम तोड़ रहे हैं। पखवारे भर में सर्दी लगने व सीने में दर्द के कारण पंद्रह लोग दम तोड़ चुके हैं। शासन से बीस साल पहले हृदयरोग से पीड़ित मरीजों के लिए आईसीसीयू(इंसेटिव कार्डिक केयर यूनिट)की मंजूरी मिलने के बाद भी इसका संचालन नहीं हो सका। उपचार के अभाव में सीने में दर्द से पीड़ित मरीजों के लिए मेडिकल कालेज रेफर सेंटर बना है। शासन ने 2005 में जिला अस्पताल के संचालन के साथ ही यहां आइसीसीयू (इंसेंटिव कार्डिक केयर यूनिट)को भी मंजूरी प्रदान की गई थी। इसके साथ ही एक कार्डियोलाजिस्ट, एक सिस्टर, दो स्टाफ नर्स, एक ईसीजी टेक्नीशियन, स्वीपर एक अर्दली के पद भी स्वीकृत हुए थे। जबकि इस यूनिट के संचालन...