मधेपुरा, अक्टूबर 9 -- चौसा, निज संवाददाता। कोशी की सहायक नदी में जल स्तर बढ़ने से कई जगहों के नये इलाके में भी बाढ़ का पानी फैलने लगा है। बुधवार को बढ़ रहे जलस्तर से लौआलगान पूर्वी तथा लौआलगान पश्चिमी सहित पांच पंचायतों के अलग-अलग जगहों के निचले इलाकों में पानी फैल जाने के कारण आवागमन की समस्या उत्पन्न होने लगी है। लौआलगान पूर्वी पंचायत की बिंदटोली धार में जलस्तर बढ़ने के कारण महंत जी घाट तथा बुटनी घाट और पोद्दार जी घाट में जलस्तर बढ़ने के कारण आवागमन बाधित होने की समस्या उत्पन्न होने लगी है। बताया गया कि कोशी नदी में जल स्तर बढ़ने से फुलौत पूर्वी, फुलौत पश्चिमी, मोरसंडा और लौआलगान पूर्वी व लौआलगान पश्चिमी सहित पांच पंचायतों के कई जगहों के निचले इलाको में बाढ़ का पानी फैल चुका है। जिसके कारण फुलौत पश्चिमी पंचायत के सपनी मुसहरी, घसकपुर, पनदही बास...