समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- विद्यापतिनगर। हाजीपुर-बरौनी रेल खंड के हरपूरबोचहा - मोहिउद्दीन नगर स्टेशन के बीच गुमती नंबर 12 व 13 के मध्य बढ़ौना गांव समीप में शुक्रवार सुबह रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी जानकारी विद्यापतिनगर थाने को दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सूरज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान युवक के शरीर पर कई जगह जख्म मिले। सिर में गंभीर चोट के निशान थे। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक ट्रेन से गिरने के कारण हादसे का शिकार हुआ। थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक की तस्वीर और विवरण आसपास के थानों में भेजा गया है, ताकि परिजनों तक खबर पहुंच सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...