पीलीभीत, फरवरी 1 -- एक सप्ताह पहले बढ़ैरा मुर्गी फार्म से चोरी हुई बाइक की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है। बढ़ैरा निवासी सौरभ कुमार अपनी बाइक मुर्गी फार्म के पास खड़ी कर खेतों में काम करने चले गए थे। जब वापस लौटे तो बाइक गायब देखकर इधर उधर तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी दिगंबर सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले बढ़ैरा मुर्गी फार्म से बाइक चोरी की रिपोर्ट तहरीर के आधार पर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बाइक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...