बगहा, नवम्बर 12 -- बगहा । बगहा अनुमंडल के तीनों विधानसभा क्षेत्र में वोट वृद्धि ने प्रत्याशियों के साथ-साथ चुनावी गणितज्ञ को उलझा कर रख दिया है। इसके अलावा मतदाताओं की चुप्पी से गणना भी कभी इधर तो कभी उधर हो रहा है। दोनों ही गठबंधन के समर्थक अपना पलड़ा भारी बात कर समर्थित उम्मीदवार के जीत का दावा कर रहे हैं। मतदान समाप्ति के बाद बुधवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्याशियों की जीत हार का चर्चा पूरे दिन होता रहा। बगहा शहर का स्टेट बैंक चौराहा हो या फिर बांबे बाजार ,चौराहा सभी जगहों पर लोग प्रत्याशियों के जीत हार का आकलन कर रहे थे। वाल्मिकीनगर विधानसभा में पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 10 से 15 प्रतिशत अधिक मतदान दर्ज किया गया है। यह बढ़ोतरी राजनीतिक वश्लिेषकों के अनुसार जनता के मन में परिवर्तन की लहर का संकेत दे रही है। हालांकि, यह...