कन्नौज, अक्टूबर 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। गौतम बुद्ध सांस्कृतिक स्थल अल्पसंख्यक ट्रस्ट, बढ़ेपुर, फो कुआंग शान बौद्ध आश्रम, यूथ बुद्धिस्ट सोसाइटी और संकस्य त्रिरत्न फाउंडेशन के तत्वाधान में गौतम बुद्ध सांस्कृतिक स्थल, बुद्ध विहार, डॉ.अंबेडकर पार्क, बढ़ेपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ताइवान, मलेशिया, सिंगापुर, और अमेरिका से आए चिकित्सकों ने लगभग 800 मरीजों की मुफ्त जांच की और दवाइयां वितरित की। शिविर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चला। इसमें मरीजों का रजिस्ट्रेशन टेबल नंबर एक पर किया गया, जबकि टेबल नंबर दो पर बीपी जांच सहित दांत, कान, जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, गठियाबाई, एलर्जी, सांस, गैस, खुजली, और चर्म रोग जैसी समस्याओं की जांच हुई। महिला और पुरुष मरीजों को जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, दांतों की...