अयोध्या, सितम्बर 25 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जीएसटी में हुए बदलाव के बारें में जानकारी सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से उपभोक्ताओं की खरीद क्षमता बढ़ेगी और छोटे व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने बताया कि नेक्ट जेनरेशन जीएसटी रिफार्म 'जीएसटी 2.0 देश के 142 करोड़ नागरिकों के लिए सहूलियत भरा कदम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में 'वन नेशन-वन टैक्स की परिकल्पना की थी, जिसके तहत 2017 में जीएसटी लागू किया गया। वैट, एक्साइज, कस्टम ड्यूटी, सर्विस टैक्स जैसे अनेक करों को समाहित कर एक कर प्रणाली बनाई गई, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली और भारत वैश्विक स्तर पर 11वें से चौथे स्थान पर पहुंच गया। मंत्री ने बताया कि जीएसटी लागू होने पर पांच स...