जहानाबाद, जुलाई 11 -- कुर्था, एक संवाददाता। डीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में शुक्रवार को कुर्था प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत मुख्यालयों व प्रखंड मुख्यालय में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की बढ़ी हुई पेंशन राशि को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लाभार्थियों की सभी पंचायतों व प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय कुर्था में भीड़ उमड़ पड़ी। सभी लाभार्थियों में बढ़ी हुई पेंशन राशि मिलने से उनमें उत्साह दिखाई दी। आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन को लैपटॉप व एलईडी स्क्रीन व उच्च विद्यालय के स्मार्ट क्लासेज में लोगों को दिखाया गया जिसमें लाभार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश को बड़े ध्यान से सुना गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी ने बताया कि पेंशन की राशि को माह जून से 400 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 रुप...