बिहारशरीफ, मई 29 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिला में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस अभियान की मियाद 30 मई तक बढ़ा दी गयी है। महिला संवाद कायक्रमों में भी शिविर लगाकर लोगों का कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान भारत की जिला कार्यक्रम समन्वयक शबनम ने कहा कि कोई भी लाभुक अपने नजदीकी केंद्रों पर जाकर अपना कार्ड बनवा सकता है। जो किसी कारणवश इस अभियान में अपना कार्ड नहीं बनवा सकेंगे। वे इसके बाद भी वसुधा केंद्रों, अस्पतालों या प्रखंड मुख्यालयों में जाकर कार्ड बनवा सकते हैं। रहुई हाई स्कूल में महिला संवाद कार्यक्रम में डीपीसी ने लोगों को इस योजना की जानकारी देते हुए कार्ड बनवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि पहले यह अभियान 26, 27 और 28 मई को चलाया जाना था। लोगों की...