अररिया, अगस्त 11 -- सीएम के पेंशन राशि ट्रांसफर कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण समाहरणालय सहित जिले में 1474 स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित अररिया, संवाददाता रविवार को पटना में आयोजित जिस समारोह के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों के खातों में जुलाई माह के पेंशन राशि का हस्तांतरण किया, उस समारोह का जिले में भी लाइव प्रसारण हुआ। समाहरणालय स्थित परमान सभागार सहित जिले भर में कुल कुल 1474 स्थलों पर सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। बताया गया कि इन कार्यक्रमों में कुल मिलाकर 1,21,689 लाभुकों ने भाग लिया। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने समाज कल्याण विभाग अंतर्गत चलाए जा रहे सभी छह पेंशन योजना की राशि जून माह से 1100 रुपए प्रति माह कर दी है। पहले लाभुकों को 400 रुपए प्रति माह ही म...