बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के बढ़िया गांव में मंगलवार को समाजसेवी 110 वर्षीया सुमित्रा देवी को लोगों ने श्रद्धांजलि दी। 25 फरवरी की रात उनकी असामयिक मौत हो गयी। उनके निधन की खबर से प्रखंडवासियों में शोक की लहर दौड़ गयी। मौके पर मुख्य पार्षद सन्नी कुमार, शिक्षक गुड्डु कुमार, प्रभाकर कुमार, वार्ड पार्षद त्रिपुरारी सिंह, कुणाल कुमार, पंडित गिरीश तिवारी, कुमार नागेंद्र, परमानंद प्रसाद सिंह, मनीष कुमार, सुरेद्र प्रसाद, भरत कुमार, नितेश कुमार, दर्शन साव, मिथिलेश शर्मा, शंकर सिंह व अन्य ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...