अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- किछौछा। विकास खंड बसखारी के ग्राम पंचायत बढ़ियानी खुर्द में गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशुधन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुल 279 पशुओं की जांच कर पशुपालकों को आवश्यक दवा वितरित की गई। पशु चिकित्सा विभाग के डॉ एसके तिवारी के नेतृत्व में और प्रधान राजमणि उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित मेले में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता व पूर्व निदेशक ग्रामीण बैंक रुद्र प्रसाद उपाध्याय ने गौ पूजन के साथ मेले का शुभारंभ किया। पशुधन प्रसार अधिकारी गिरीश यादव ने पशुपालकों को आवश्यक जानकारी दी। इस मौके पर जवाहरलाल, दुर्गा प्रसाद, घनश्याम ठाकुर, राम यज्ञ दुबे, अशोक कुमार दुबे, राम प्रकाश, राजित राम यादव, प्रभावती देवी, जय देवी, ढेला देवी समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...