गाज़ियाबाद, जुलाई 4 -- मोदीनगर। नगर पंचायत निवाड़ी में भी गृहकर बढ़ाने का विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय के पास ग्रामीणों ने पंचायत कर टैक्स कम करने की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। नगर पंचायत निवाड़ी की ओर से हाउस और जल कर बढ़ा दिया गया है। इसके विरोध में ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। मेन रोड स्थित पुराने नगर पंचायत कार्यालय के बाहर पंचायत हुई। इसकी अध्यक्षता नरेंद्र त्यागी, सतेंद्र त्यागी और संचालन प्रवीण त्यागी ने किया। सतेंद्र त्यागी ने कहा कि मनमाने तरीके से हाउस टैक्स बढ़ाया गया,जो किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा। नगर पंचायत निवाड़ी के सभी दस सभासद भी इसका विरोध कर चुके हैं। पंचायत में कहा गया कि जब नगर निगम बढ़ा टैक्स वापस ले सकता है तो नगर पंचायत निवाड़ी क्यों नहीं। पंचायत में सर्वसम्मति ...