संतकबीरनगर, सितम्बर 22 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद बढ़या में राप्ती नदी के जलस्तर में रविवार को मामूली घटाव दर्ज किया गया। चौबीस घंटे में जलस्तर में महज 5 सेमी की कमी आई है। जिससे बाढ़ के साथ नदी के कटान का खतरा बना हुआ है। खतरे के निशान से नदी अभी भी 40 सेमी नीचे 79.100 मीटर पर बह रही है। कुछ जगहों पर करमैनी-बेलौली तटबंध से नदी के सटकर बहने से स्थिति में सुधार देखने को नही मिल रहा है। बारिश का सिलसिला थमने के बाद राप्ती नदी के जलस्तर में तेजी के कमी आने की उम्मीद तटवर्ती गांव के लोगों को थी। लेकिन रविवार को काफी देर तक नदी के स्थिर रहने के बाद शाम को जलस्तर में 5 सेमी की कमी दर्ज की गई। राप्ती की बात यह है कि पिछले 24 घंटे से नदी के बढ़ने पर ब्रेक लगा है। करमैनी-बेलौली तटबंध बाढ़ बचाव में जुटे ड्रेनेज खंड के अधिकारी व कर्मचारी बचाव व राहत...