फर्रुखाबाद कन्नौज, मार्च 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बढ़पुर ब्लाक परिसर में सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इससे कर्मचारी सहम गये। दो कर्मचारियों के आपस में भिड़ने से जबरदस्त हंगामा हो गया। लाठी डंडे भी निकलकर आ गये। नौबत मारपीट तक आ गयी। एक कर्मचारी ने अपने कई परिजनों को परिसर में ही बुला लिया जिससे मौके पर तनाव की स्थिति पैदा हो गयी। जैसे तैसे मामले में समझौते की कवायद की गयी। खंड विकास अधिकारी अमरेश सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें इस प्रकरण की जानकारी नही है। हो सकता है जब वह बीच में कार्यालय से गये थे उस समय कुछ हो गया हो। इस पूरे हंगामे की एक कार्मिक ने वीडियो भी बना ली है। बढ़पुर ब्लाक में दोपहर में दो कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद तूल पकड़ने के बाद दोनों ही पक्ष आपा खो बैठे। एक पक्ष की ओर से लाठी डंड...