फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 22 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ईस्टर पर्व की खुशियों में मसीह समाज के लोग डूबे हुए हैं। ईस्टर पर्व को मनाने और इसको सिलिब्रेट करने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन बढ़पुर चर्च परिसर में मेला लगा। लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी। बढ़पुर चर्च परिसर में सोमवार को मसीह समाज के लोग जुटे। यहां लगे मेले में तरह-तरह की दुकानें सजाई गई। मसीह समाज के लोगों ने दुकानों पर खरीदारी की साथ ही बच्चों ने तरह तरह से मेले का लुत्फ उठाया। प्रभु यीशु मसीह के जीवित हो उठने पर मसीह समाज के लोग ईस्टर पर्व मनाते हैं। रविवार को प्रभु यीशु मसीह के फिर से जी उठने को लेकर ईस्टर पर्व मनाया गया। ईस्टर पर्व को मनाने का दौर जारी है। मसीह समाज के लोग बढ़पुर चर्च में एकत्र हुए यहां पर पहले से ही दुकानों को लगाया गया था। इसके साथ ही बढ़पुर ...