सिद्धार्थ, जुलाई 12 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। बढ़नी रेलवे स्टेशन के गेट के पास गुरुवार शाम को अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव लावारिस हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की उम्र लगभग 70 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है। शव रेलवे स्टेशन गेट के पास मिला। सूचना मिलते ही बढ़नी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन वृद्ध की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह बताया कि वृद्ध की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। लाश की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...