अयोध्या, नवम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। बढ़ते प्रदूषण की वजह से सांस के रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। पांच साल पहले जिला अस्पताल की ओपीडी में पांच प्रतिशत के लगभग मरीज सांस की बीमारी के आते थे। वर्तमान में यहां आने वाले सांस के रोगियों की संख्या करीब 15 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। कई बीमारियों में मरीज का आक्सीजन लेवल कम मिल रहा है। इस समय मेडिकल कालेज मेडिसिन विभाग में औसतन 30 व जिला अस्पताल की इमरजेंसी में औसतन 20 रोगी सांस की बीमारी का इलाज कराने के लिए रोजाना आ रहे है। कालेज के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. वीरेन्द्र वर्मा ने बताया कि मेडिसिन की ओपीडी में रोजाना 250 से 300 मरीज आते है। इसमें सांस की बीमारी के करीब दस से पन्द्रह प्रतिशत मरीज रहते है। उन्होंने बताया कि एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ रहा है। इससे मरीजों को सांस ले...