बलरामपुर, अप्रैल 22 -- सौंपा ज्ञापन बलरामपुर, संवाददाता। जिले में भीषण गर्मी व हीटवेव को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने बेसिक शिक्षाधिकारी से मुलाकात कर स्कूल के समय में परिवर्तन करने की मांग की है। शिक्षक संगठनों ने ज्ञापन देकर छात्रों व अभिभावकों सहित शिक्षकों के हित में विद्यालय के समय में परिवर्तन की पहल को जरूरी बताया है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई के अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ल एवं मंत्री तुलाराम गिरी की अगुवाई में बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन देकर स्कूल में समय परिवर्तन की मांग की गई है। अध्यक्ष ने बीएसए से अनुरोध किया है कि भीषण गर्मी व बढ़ते तापमान के चलते स्थिति काफी विपरीत हो गई है। बच्चों के सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय समय परिवर्तन किया जाना जरूरी है। इसको लेकर शिक्षक संघ ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान निर्...