बांका, दिसम्बर 11 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिलेभर में तापमान मे लगातार गिरावट होने से और सुबह-शाम की ठिठुरन लोगों को गर्म कपड़ों की ओर तेजी से आकर्षित कर रही है। मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ने की संभावना जताए जाने के बाद बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है। मुख्य रूप से गांधी चौक, कटोरिया रोड, शिवाजी चौक की दुकानों पर इन दिनों ग्राहकों की खूब भीड़ जुट रही है। दुकानदारों के अनुसार इस वर्ष पिछले साल की तुलना में गर्म कपड़ों की बिक्री लगभग 20-25 प्रतिशत बढ़ी है। खासकर ऊनी स्वेटर, स्टोल, मफलर, टोपी और विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध जैकेट्स की मांग तेजी से बढ़ी है। शहर के युवाओं में ट्रेंडी हुडी और कैजुअल जैकेट्स का क्रेज भी देखने को मिल रहा है। महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए दुकानों में...