भदोही, नवम्बर 9 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। मौसम सर्द होने लगा है। सुबह-शाम हल्का कोहरा संग गलन बढ़ जा रहा है। ऐसे में हृदय रोगियों को स्वास्थ के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। ठंड में हृदय रोग से ग्रसित मरीजों में लक्षण व नए दिल मरीजों की संख्या में पांच फीसदी तक वृद्धि हो जाती है। ठंड के मौसम में मरीजों को सेहत का खास ख्याल रखना जरुरी है। हृदय रोग का लक्षण दिखते ही मरीज तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेकर उचित इलाज कराएं। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. प्रदीप कुमार की माने तो शरीर में भारीपन और सांस में तकलीफ होना लक्षण माना जाता है। इसके अलावां हाई ब्लड प्रेशर होता है। सबसे आसान लक्षण यह होते हैं कि जो काम हम बाकी के दिनों में आराम से कर पा रहे थे उसे करने में परेशानी होने लगती है। सुबह एक किलोमीटर चलने वाला व्यक्ति सौ मीटर...