जमुई, दिसम्बर 28 -- जमुई । एक प्रतिनिधि भीम बांध को इको टूरिज्म के मानचित्र पर आने के बाद दिन प्रतिदिन शैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी है। नवम्बर से माह फरवरी के बीच पड़ने वाले ठंड में शैलानियों का विशेषकर भीड़ जुटती है। जो भीम बांध के प्राकृतिक गर्म झरना में नहाने का लुफ्त उठाते है। इको टूरिज्म के मानचित्र पर होने कर बाद पर्यटन विभाग ने कुंड क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और विस्तार करने में करोड़ों रुपए खर्च किए। जिसमें बच्चो को खेलने कर लिया गार्डन, बच्चों के नहाने का अलग कुंड, महिलाओं और पुरषों कर लिए अलग अलग शौचालय और चेंजिग रूम का निर्माण कराया गया, जो शैलानियों को आकर्षित करता है। भीम बांध में जमुई, लखीसराय, नवादा, मुंगेर, भागलपुर और झारखंड प्रदेश के शैलानियों का प्रवास होता है। जिसका भीम बांध जाने के पहला पड़ाव लक्ष्मीपुर बाजार होता है। जहां अधिकां...