मधेपुरा, अगस्त 13 -- चौसा, निज संवाददाता। फुलौत पश्चिमी पंचायत के तियर टोला के वार्ड संख्या नौ में विस्थापित लगभग दो दर्जन से अधिक परिवारों का घर चारों तरफ बाढ़ के पानी से घिर चुका है। ऐसे मं संबंधित वार्ड के विस्थापित परिवारों की मुश्किलें बढ़ गयी है। बताया गया कि कोसी नदी की सहायक घघड़ी नदी में पिछले दस दिनों से लगातार बढ़ और घट रहे जल स्तर के कारण फुलौत पूर्वी, फुलौत पश्चिमी, मोरसंडा, चिरौरी, लौआलगान पूर्वी और लौआलगान पश्चिमी, चौसा पश्चिमी व अरजपुर पश्चिमी तथा पैना सहित नौ से अधिक पंचायतों के लगभग दो दर्जन से अधिक निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। निचले इलाको में बाढ़ का पानी घुस जाने के बाद से लोगो को न केवल प्रत्येक दिन घर-गृहस्थी से जुड़े कार्यो के लिए नाव के सहारे आवाजाही करना मुश्किल हो गया है बल्कि घर के चारों तरफ पानी रहने के क...