मऊ, दिसम्बर 22 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने सड़क सुरक्षा को लेकर बलिया मोड़ से लेकर दोहरीघाट तक महत्वपूर्ण ब्लैक स्पाट का औचक निरीक्षण करके जायजा लिए। इस दौरान डीएम ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने को लेकर विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया। साथ ही साथ आमजन को ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर जागरुक करने का आह्वान किया जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने ठोस पहल किया। इसके तहत रविवार की देर रात बलिया मोड़ से दोहरीघाट तक के महत्वपूर्ण ब्लैक स्पाट का निरीक्षण करके गहनता के साथ जायजा लिए। जिलाधिकारी ने बलिया मोड़, सेल्फी प्वाइंट,कसारा मोड, कोपागंज, घोसी एवं दोहरीघाट के रास्ते पर पड़ने वाले लिंक रोड एवं महत्वपूर्ण कट का भी गहनता के साथ जायजा लिया। इन स्थलों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हि...