बिजनौर, नवम्बर 26 -- सर्दियों के तेजी से बढ़ते प्रभाव के बीच बुजुर्गों में बढ़ता ब्लड प्रेशर चिंता का विषय बनता जा रहा है। ओपीडी में ऐसे मामले बढ़े हैं। डॉक्टरों ने लोगों, विशेषकर घरों में मौजूद बुजुर्गों के लिए सावधानी बरतने की हिदायत दी है। फिजीशियन डा. राहुल बिश्नोई ने चेतावनी देते हुए बताया कि तापमान में गिरावट का सीधा असर शरीर की रक्त वाहिनियों पर पड़ता है। ठंड के कारण नसें सिकुड़ने लगती हैं, जिससे रक्तचाप सामान्य से अधिक बढ़ सकता है। यही वजह है कि इस मौसम में हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज और स्ट्रोक (फालिज) के मामले भी बढ़ जाते हैं। सर्दियों में हाई बीपी के कारण कंजक्टिवाइटल हेमरेज यानी आंखों की नस फटने का खतरा भी बढ़ जाता है। इस स्थिति में आंखें अचानक लाल हो जाती हैं और हल्का दर्द या जलन महसूस हो सकती है। उन्होंने लोगों, विशेषकर घरों में मौजूद ...