बाराबंकी, सितम्बर 7 -- बाराबंकी। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर जनता में भाजपा से भारी नाराजगी है। भाजपा सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं सब बर्बाद कर दिया। उक्त विचार विधानसभा जैदपुर क्षेत्र के ग्राम न्योछना में आयोजित पीडीए पंचायत में विधायक गौरव कुमार रावत ने उपस्थित लोगों में व्यक्त किये। विधायक श्री रावत ने कहा कि समाजवादी पार्टी, दोषपूर्ण जीएसटी और भारी टैक्स का मामला लम्बे समय से उठा रही है। दोषपूर्ण जीएसटी के कारण महंगाई बहुत बढ़ गयी है। आखिरकार सरकार को जीएसटी की खामियों को स्वीकार करना पड़ा। जीएसटी ने व्यापार और व्यापारियों को बर्बाद कर दिया। सरकार बताए कि जनता और व्यापारियों पर जीएसटी थोपने का फैसला किसी सलाह पर लिया था। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। लोगों को बिजली महंगी मिल रही है। पढ़ाई और इलाज महंगा हो गया है। भाजपा सरकार की ...