जमुई, जनवरी 4 -- झाझा, निज प्रतिनिधि जैसे-जैसे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे शहर के फुटपाथी बाजार गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए सबसे बड़ा सहारा बनकर उभर रहा है। शहर की मुख्य रोड, स्टेशन रोड , मछली चौक बाजार में सुबह से देर शाम तक फुटपाथों पर सजी अस्थायी दुकानें लोगों की जरूरतों को पूरा कर रही हैं। इन सड़कों के किनारे लगे फोल्डिंग टेबल, खाट और चौकी पर टंगे कपड़े व अन्य सामान न केवल लोगों का ध्यान खींच रहे हैं, बल्कि बढ़ती महंगाई के दौर में सस्ती खरीदारी का विकल्प भी बन गए हैं। ठंड के इस मौसम में जब बड़े शोरूम और ब्रांडेड दुकानों में कीमतें आम लोगों की पहुंच से बाहर हो जाती हैं, तब फुटपाथी बाजार गरीबों के लिए मॉल की तरह साबित हो रहा है। यहां ऊलेन कपड़े, जैकेट, स्वेटर, शॉल, टोपी, मोजा, जूते-चप्पल से लेकर रोजमर्रा के उपयोग की लगभग हर...