देवघर, दिसम्बर 19 -- सारठ,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने सारठ समेत आसपास के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराया। शुक्रवार शाम को सारठ बजरंगबली चौक स्थित झामुमो कार्यालय, सीएचसी, मखदूम बाबा का मजार, मलिक चौक, शहीद गणेश पांडे चौक समेत अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई। बढ़ती ठंड में स्थानीय दुकानदारों, राहगीरों व श्रमिकों को काफी परेशानी हो रही थी। अलाव की व्यवस्था होने से अब जरुरतमंदों को राहत मिलेगी। इसको लेकर विक्रम सिंह, पोचन चंद, सोनू कुमार साह, अमित कुमार गुप्ता, दिलीप राय, बबलू सिंह,मनोज सिंह समेत स्थानीय दुकानदारों ने कंपकपाती ठंड में विधायक द्वारा अलाव उपलब्ध कराने पर धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...